Curated by सुजीत उपाध्याय | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: Aug 18, 2022, 7:00 PM

Bengaluru Crime Latest News: बेंगलुरु में रहने वाले बिहार के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को सेक्स से इनकार करने के बाद मार डाला। हत्‍या के बाद उसने शव को शिराडी घाट में फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए उसने बाद में कहानी गढ़ी और शिकायत दर्ज कराई। हालांक‍ि पुल‍िस ने पूरे मामले का खुलासा कर द‍िया है।

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सामने आया हत्‍या का सनसनीखेज मामला
  • एक शख्‍स ने सेक्स से इनकार करने पर अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी
  • बेंगलुरु पुल‍िस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार क‍िया

बेंगलुरु: कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके साथ सेक्स करने से इनकार कर दिया। आरोपी ने पत्‍नी की हत्‍या कर उसके शव को शिराडी घाट में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उसने बाद में कहानी गढ़ी और शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। हालांक‍ि बेंगलुरु पुल‍िस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने क्षत-विक्षत शव भी बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुल‍िस ने बताया क‍ि आरोपी पत‍ि बिहार का रहने वाला है। यहां रहकर वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। आरोपी की पहचान पृथ्वी राज सिंह के रूप में हुई है। उसने नौ महीने पहले ही ज्योति कुमारी से शादी की थी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से नाराज था क्योंकि उसने शादी के समय अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला था। उसने पुल‍िस ने बताया क‍ि उसकी पत्‍नी कभी भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए सहमत नहीं हुई।

‘जंगली जानवर कहकर अपमानित करती थी पत्‍नी’
सिंह ने पुलिस को बताया क‍ि शादी के समय उसने हमारे परिवार को बताया था कि वह 28 साल की थी। बाद में उसने पाया कि वह 38 साल की है और उससे 10 साल बड़ी थी। उसने कभी सेक्स के लिए सहमति नहीं दी और उसे और उसके माता-पिता को जंगली जानवर कहकर अपमानित किया।

पत्‍नी की हत्‍या के ल‍िए दोस्‍त को ब‍िहार से बुलाया
इसके कारण गुस्‍से में सिंह ने ज्योति को खत्म करने का फैसला किया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए अपने दोस्त समीर कुमार को बिहार से बुलाया। 3 अगस्त को दोनों उडपी गए, जहां उन्होंने ज्योति की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसकी डेडबॉडी को फेंक दिया। अगले दिन उसने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

राजधानी में 4 में 5 की हत्‍या 8 बने निशाना, DGP बोले क्राइम के आंकडे़ कम हुए ये एक्‍का दुक्‍का घटनाएं हैं…

पुल‍िस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर शव बरामद क‍िया
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह ने कहानी गढ़ी और पुलिस को बताया कि ज्योति कई बार घर से निकल जाती थी और बाद में खुद लौट आती थी। लेकिन इस बार उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और वह उसका पता नहीं लगा सका। हालांकि पुलिस ने जांच के दौरान एक बेईमानी के खेल पर संदेह किया और सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खाई से क्षत-विक्षत शव भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network